धुलिया (वाहीद कक्कर). दो सौ बेड का अस्पताल और दो सौ करोड़ की निधि उपलब्ध कराने की मांग कांग्रेस पार्टी के नगर सेवक और कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री तथा ग्रमीण मंत्री दादा भूसे से निवेदन देकर की गई है.
शहर में दो सौ बेड का ज़िला अस्पताल शुरू किया जाने की मांग की पूर्ति हेतु दो सौ करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराने की मांग की है. ज़िला प्रभारी मंत्री दादा भूसे से ज्ञापन देकर कांग्रेस पार्टी के पार्षद ने की है. जिसमें बताया है कि शासकीय मेडिकल महाविद्यालय तथा अस्पताल शहर से कोसों दूर है निर्माण कार्य गया है. जिसके कारण से ग्रामीण तथा शहरी इलाकों से सैकड़ों गरीब मरीज उपचार हेतु आते हैं जिन्हे अस्पताल से घर से आने जाने में रात के समय अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है. जिसे देख कर राज्य सरकार ने दो सौ बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ज़िला अस्पताल की मंजूरी प्रदान की है, लेकिन अभी तक प्रत्यक्ष रूप से जिला अस्पताल को शुरुआत करने की गतिविधियों आंरभ नही की गई है. नागरिकों की असुविधा को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत दों सौ बेड का ज़िला अस्पताल के लिए दो सौ करोड़ रुपए की आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जाए ताकि बंद पड़े ज़िला अस्पताल का नवीनीकरण किया जाने की मांग नगर सेवक मुज्जफर हुसैन ग़ोपाल अंसारी जावेद माल्टी सईद खाटिक शाहिद शाह अफसर पठान वसीम बारी मुख्तार अंसारी जावीद देशमुख आदि ने की है.

