धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):साक्री तहसील के निजाम पुर के वालझिरी गांव में पुलिस के एक जवान ने अपनी जान पर खेल कर एक तेंदुए को पकड़ा और वन विभाग के हवाले किया। इस बहादुर पुलिस सिपाही पर आज पूरा गांव गर्व कर रहा है।
गांव वालझिरी में उस समय हड़कंप मच गया जब तेंदुआ सुबह के समय खेत खलिहानों में दिखाई दिया जिस की सुचता पुलिस और वनविभाग को तत्काल दी गई । जिस में निजामपुर पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक सुरवाड़े के साथ हेड कांस्टेबल विनोद पठाक पुलिस कांस्टेबल संदीप ठाकरे पहुँचे अचानक से एक खेत में से तेंदुआ आती दिखाई दिया पुलिस हेडकांस्टेबल ने आव देखा न ताव वह तेंदुए के बच्चे को पकड़ने भाग दौड़े जान की परवाह भी नही की और अपने मजबूत बाजुओं में तेंदुए को जकड़ लिया पुलिसकर्मी साथियों की सहायता से एक बोरी में तेंदुए को बंद करके वन विभाग के कर्मचारियों के सुपर्द किया ।
गाव के किसानों ने ली चैन की सांस


