धुलिया ( तेजसमाचार डेस्क ):बुधवार की रात साढ़े दस से सवा दस बजे केबीच ज़िला क्राइम ब्रांच की एक टीम ने नागालैंड पासिंग ट्रक से लोहा सालियां आर्थिक रूप से लेन देन करने के बाद एक हैवी विकल को किस के आदेश पर छोड़ा गया इस प्रकार की संदेहास्पद कार्रवाई अंजाम देने की चर्चा मुंबई आगरा महा मार्ग स्थित मक्खन के ढाबे पर अंजाम देने के समाचार सूत्रों से प्राप्त हुए हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सवा दस से साढे दस के दौरान लोकल क्राइम ब्रांच की एक टीम ने नागालैंड पासिँग मल्टीएक्सल ट्रक पकड़ा जो इंदौर से औरंगाबाद की ओर बढ़ रहा था इसी बीच बाला जी पेट्रोल पंप समीप मक्खन के ढाबे पर रोका प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एलसीबी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मौके पर उपस्थित हो कर ट्रक में भरे लोहा के सालियां की जांच पड़ताल की उनके जाने के बाद दूसरी एलसीबी की टीन ने मौके पर पहुँच कर उसकी देख रेख में मल्टीएक्सल ट्रक में से छोटा हाथी वाहन में लोहे का सालियां क्रोसिंग कराया और नागालैंड पासिंग हैवी विकल को संदेहास्पद हालत में छोड़ दिया ।
ढाबे पर उपस्थित लोगों मे जोरदार चर्चा गर्म थी कि आख़िर किस के फ़ोन कॉल ड्राप करने पर एलसीबी ने मल्टीएक्सल ट्रक को छोड़ दिया कही धुलिया में भी कोई शेलके तो नही है ? फिलहाल पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू है । इस प्रकार से संदेहास्पद हालत में ट्रक को छोड़ने मे किस का हाथ है । जिला पुलिस अधीक्षक ने उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच करना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाए इस तरह की बाते सूत्रों ने बताया है ।