पीडब्लूडी की अनदेखी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात को जोडता है!
धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):केंद्र सरकार कि देश को जोडने वाली ‘प्रधानमंत्री ग्रामसडक’ जैसी महत्त्वाकांक्षी योजना होने केे बावजूद, मध्य प्रदेश के बुरहानपूर और गुजरात के अंकलेशेवर इन दो महानगरों को जोडने वाला महाराष्ट्र राज्य महामार्ग क्रमाक. एक शिरपूर तहसिल मे पीडब्लूडी की अनदेखी के चलते असंख्य समस्याओं से जुझते हुए, मौत का रास्ता बन रहा है ।
बीना दिशादर्शक और काटीले पेडों से जुझ रहा राज्य महामार्ग नं. 1
जोयदामे अरूणावती नदीपर बने पुलिया की हालत खस्ता, दोनों तरह है गहरे गड्डे जो दे रहे मौत को न्योता!
बुरहानपूर से शुरू होने वाला यह राज्य महामार्ग बलवाडी, वरला, आंबा, जोयदा, सांगवी, बोराडी हो के शहादा मार्ग से सीधे गुजरात से जुडने वाले इस राजमार्ग पर यातायात काफी बडी मात्रा मे है लेकिन शिरपूर तहसिल मे यह महामार्ग संकीर्णता, अतिक्रमण, दिशादर्शकों का अभाव, जगह – जगह पर बडे -बडे गड्डे, कमजोर और संकीर्ण पुलिये, जिसमे जोयदा मे बने पुलिया पर बड़े गहरे गड्डे, मिट्टी का भराव बह जाना, खतरनाक मोड आदि समस्याओं से घिरा हुआ है । जिस ओर पीडब्लूडी की अनदेखी साफ नजर आती है।जिसके चलते इस महामार्ग पर दिन ब दिन अॅक्सिडेंट का प्रमाण बढ रहा है ।
जोयदा, अरूणावती नदीपर बने पुलिया कि हालत
यह राज्य महामार्ग काफी संकीर्ण है । साथ ही गौपालकों का अतिक्रमण, दुतर्फा काटीले पेडों की गर्दी, दिशा दर्शकों का अभाव आदि के परीणा मस्वरूप यह महामार्ग विकास मार्ग न होते हुए, मौत का मार्ग बन रहा है । हर दों चार दिनों के बाद छुटपूट दुर्घटनाओं को यह राज्य मार्ग आमंत्रण दे रहा है जिस के कारण से
रोजाना सड़क दूर घटना घट रही है । इस और तात्काल ध्यान देते हुए महा मार्ग को समस्याओं से मुक्त कराने कि मांग तहसिल के लोग कर रहे है ।
