धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):मुंबई आगरा महमार्ग स्थित एक गैरेज में खड़े टैंकर से ट्रक बॉडी केबिन कारीगर की लाश रविवार सुबह दिखाई देने पर होटल कुणाल के पिछले इलाके सनसनी फैल गई है । जिस मे एक तेविस वर्षीय युवक ने फांशी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह नियमित दिनचर्या के अनुसार उदय वसंत सुर्यवंशी अपनी गैरेज आबा मिस्त्री के साथ खोलने आए तो देखा उस का ट्रक बॉडी कैबिन बनाने वाला कारागीर ने टैंकर क्रमाक एम एज 04 सी जी 6806 के कैबिन में सिलिपर सीट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । जिस की सूचना चालीसगाँव रोड की पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके वारदात पर पहुँच कर शव का निरीक्षण पांच नामा कर लाश को पोस्टमार्टम कराने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस ने मृतक की पहचान बबलू संतोष उछाले के रूप में की है ।
मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम के बहार तेज़ समाचार संवाद दाता से बात करते हुए कहा है कि बबलू उछाले की गैरेज किनारे खड़े टैंकर में संदिग्ध हालत में लाश मिली है। टैंकर के चार फीट ऊँचाई में खड़े होकर फांशी लगा कर आत्महत्या करना संभव नहीं है । उछाले के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी हत्या की है तथाहत्यारे ने पुलिस का ध्यान भटकाने हेतु टैंकर में शव रख कर आत्महत्या का मामला बताने का प्रयास किया है ।
फ़िलहाल चालीसगाँव रोड पुलिस स्टेशन में गैरेज मालिक की शिकायत पर आत्महत्या का मामला सीआरपी 147 अनुसार 14/2017 दर्ज किया है । मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर एस बी आहेर कर रहे है । वही मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किया जाने की मांग की है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे

