नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्रकल्प अधिकारी की अनदेखी डीपीटीएल टोलटेक्स पर गुंडागर्दी और सुविधाओं का अभाव
धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद काकर ): धुलिया पलासनेर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के सोनगीर टोलटेक्स पर बीती रात से टोल प्लाजा कर्मी की दंबगई को लेकर आजकल सुर्खियों में हैं। हो भी क्यों न जब टोल चालक की शह पर वहां के कर्मचारी वाहन चालकों से उलझने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालत यह है कि आए दिनों सोनगीर टोलटेक्स पर वाहन चालकों से मारपीट गालीगलौच धमकाने के मामलों की घटनाओं में इजाफा दर्ज हो रहा है जिसकी ओर एन एज आई ने अनदेखी कर रखी है ।लोगों की मानें तो टोल प्लाजा पर व्याप्त अनियमितता के बावजूद जबरिया चार पहिया वाहन चालकों से प्रति चक्कर पूरे टोल शुल्क वसूल किया जा रहा है। लोकल लोगों के चार पहिया वाहन पहुंचने के बाद टोल पर तैनात कर्मचारी कम बदमाश चालक को घेर जबरिया पैसा लेते हैं। लाठी-डंडे के बल पर सोनगीर टोलटेक्स पर जबरन टोलटेक्स के कर्मी कम बदमाश किस्म के गुंडों की मिलीभगत से वसूल किया जा रहा है ।जिस का अंदाजा बीती रात की घटना से लगाया जा सकता है ।
कपास से लदा एक ट्रक परोला से शिरपुर जाने के लिए सोनगीर टोल प्लाजा के बूथ पर आता है जिसमें ट्रक चालक नाना धुडकू पाटील ने टोलटेक्स का भुगतान किया और उसे ट्रक का वजन तोल ने वाहन ब्रिज वे तोला कांटे पर ले जा रहा था इसी बीच टोलटेक्स पर तैनात कर्मी कम गुंडे ने बिना किसी कारण के वाहन चालक को दबंगई दिखाते हुए ट्रक चालक के सामने लकड़ी का डांडा फेंक मारा जिस मे ट्रक का अगला कांचचकनाचूर हो गया । ट्रक चालक की शिकायत पर सोनगीर पुलिस स्टेशन में अज्ञात टोल प्लाजा कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
धुलिया शिरपुर पलासनेर टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले सोनगीर टोलटेक्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश जाधव से टोल कर्मी की दबंगई के सिलसिले में तेज़ समाचार ने बात की तो उन्होंने बताया है कि ट्रक चालक ने टोलटेक्स कर्मी के जिस्म पर वाहन लेकर आया था जिसके कारण उसने ट्रक चालक तथा ट्रक के कांच पर हमला बोल दिया । जाधव से पूछा गया कि आप ने ट्रक चालक के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं कराया तो उन्होंने कहा है कि हम विचार कर रहे हैं ।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी धुलिया प्रकल्प अधिकारी श्री अरविंद काले से सोनगीर टोलटेक्स कर्मी की दबंगई के बारे में पूछा गया कि आप दोषी टोल कर्मी तथा टोल टैक्स व्यवस्थापक के विरूद्ध क्या कारवाई करेंगे इस तेज़ समाचार ज़िला संवाद दाता वाहिद काकर से उन्होंने बताया है कि उन्हें घटना की जानकारी सोनगीर टोलटेक्स ने दी है जानकारी प्राप्त होने के उपरांत ही इस मामले में बात करने की जानकारी तेज़ समाचार संवाददाता से बात करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी धुलिया प्रकल्प अधिकारी श्री अरविंद काले ने बताया है ।
सुविधाओं का अभाव
यात्री सुविधाओं के नाम पर न तो शौचालय की व्यवस्था है,किंतु नियमित रूप से स्वच्छता नही काराई जाती है । पानी तो कभी उपलब्ध नहीं होता है । और न ही वाहन में हवा भरने की सुविधा उपलब्ध हैं । यहां तक कि इमरजेंसी के लिए कोई चिकित्सक ही तैनात नहीं है।
कभी कभार सड़क पर खड़ी एंबुलेंस दिखाई देती है परंतु न तो चिकित्सक मौजूद रहते हैं और न सहायक ,चिकित्सा व्यवस्था के लिए बने कमरा टोल प्लाजा कर्मी और एक बिना कोई डिग्री हासिल किए फर्जी डॉक्टर उस कमरे में गपशप करते नजर आते हैं । कभी एक तो कभी दो लेन बंद रहने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। सूत्रों की मानें तो टोल के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से रात के समय रेत से लदे वाहनों को लाइन क्लीयर कर देते हैं जबकि रेत के ट्रक ओवर लोड होने के बाजूद उनका वजन नही किया जाना टोल कर्मियों की मिलीभगत का इशारा करती है ।
धुलिया सोनगीर शिरपुर से लेकर पलासनेर तक अनेक स्थानों पर सड़क मार्ग की ख़स्ता हालत हो गई है । वाहन चालकों से रोजाना लाखो रुपये टोल वसुला जाता है लेकिन नैशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों की खिलाफ वर्जी करते हुए अनेक स्थानों की सड़क जार्जर हो गई है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है ।
एमर्जेन्सी टेलीफोन बूथ का अभाव
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अनुसार धुलिया से पलासनेर तक टोलवे सड़क पर इमरजेंसी टेलीफोन बूथों का होना आवश्यक है । लेकिन सद्भाव टोल प्लाजा की अनदेखी के कारण विभिन्न स्थानों के इमरजेंसी टेलीफोन अपने स्थान से गायब है । जिसके से दुर्घटना के समय टोल प्लाजा से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तथा घायलों को टोल प्लाजा की इमरजेंसी सुविधाओं से वंचित रहना पढ़ रहा है । एन एज आई कि अनदेखी के कारण वाहन चालकों तथा नागरिकों से डीपीटीएल टोल टैक्स तो पूरा वसूली कर रही है लेकिन उपभोक्ताओं को नाम मात्र की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे