नई मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे नई मुंबई इलाके के उपनगर खारघर के सेक्टर 10 की आदित्य प्लानेट इमारत के बेसमेंट में स्थित कार के एक शो रूम में रविवार तड़के लगी भीषण आग में 2 सुरक्षाकर्मियों की जलकर मौत हो गयी. हादसे में मारे गए दोनों शोरूम के वाचमैन थे, जिनका नाम कृष्ण कुमार एवं जितेन्द्र कुमार बताया जा रहा है. घटना रविवार सुबह 5 बजे के आसपास की बतायी जा रही है जब बिल्डिंग के रहिवासियों ने कार शोरूम से धुआं निकलते देख पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हालांकि इस हादसे में दोनों वाचमैनों की जान चली गयी. दमकल कर्मियों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आग सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से बढ़ीहालांकि इसके असली कारणों का पता नहीं चल सका है.
– शो रूम में रखी 8 गाड़ियां जलकर खाक
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोपरा में हाइवे पर स्थित आदित्य प्लानेट बिल्डिंग के बेसमेंट में 1 से 8 दुकानों में ‘एक्सेल आटोविस्टा प्रा.लि.’नामक मारूती सुजुकी शोरूम चल रहा था जहां नयी कारों के सेल्स और सर्विस का काम किया जाता था. आग लगने से यहां 8 नयी कारें जलकर खाक हो गयी वहीं 4-5 अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची है. एक्सेल आटोविस्टा के मैनेजर अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नुकसान इससे कहीं ज्यादा हुआ है. वाचमैनों के बारे में अमित ने बताया कि उनमें से एक मध्यप्रदेश जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला था. हालांकि आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है.
सेक्टर 10 में स्थित आदित्य प्लानेट नामक जिस इमारत में यह एक्सेल आटोविस्टा शोरूम था वह एक रेजिडेंसियल संग कमर्सियल बिल्डिंग है. यहां सैकड़ों परिवार रहते हैं जिनके लिए यह आग जान का दुश्मन बन गयी थी हालांकि दमकल कर्मियों ने बमुश्किल रहिवासियों को बाहर निकाला जबकि शोरूम के वाचमैन नहीं बचाए जा सके.