मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). इन दिनों काफी समय समय में ही टॉप 10 टीआरपी में आ चुके रियलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन 8 काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस शो में कपल्स अपने धमाकेदार डांस से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
नच बलिए में आईपीएल का जलवा भी देखने को मिला. शो में क्रिकेटर हरभजन सिंह स्पेशल गेस्ट बनकर आएं. हरभजन अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी गीता बसरा और अपनी प्यारी सी बेटी हिनाया हीर के साथ पहुंचे थे. इस दौरान हरभजन ने सेट पर खूब मस्ती की. उन्होंने अपनी पत्नी और सोनाक्षी सिंहा दोनों के साथ डांस भी किया. ये एपिसोड इसी वीक टेलिकास्ट किया जाएगा.
हरभजन अपनी पत्नी के साथ डांस के दौरान काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएं. हरभजन ने शो में अपनी लव स्टोरी भी सुनाई और शो में उन्होंने अपनी पत्नी को प्रपोज भी किया. हरभजन की बेटी के साथ सेट पर सबने खूब मस्ती की और उसके साथ फोटो भी खिंचवाई.