नवापुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):नवापुर शहर में शुक्रवार अलस्सुबह एक वाहन पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सुगंधित पान मसाला तथा तंबाकू उत्पादों को बरामद किया गया है । जिस का मूल्य 27 लाख रुपये बताया गया है ।
अन्न व औषध विभाग धुलिया नंदूरबार के सहाय्यक आयुक्त ल.अ.दराडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नंदूरबार जिले के नवापुर शहर स्थित रेलवे गेट के पास से वैन पर गुटखा लाद कर अलग-अलग जगहों पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है । अन्न व औषध विभाग ने मौके पर पहुंच कर दबिश देकर वाहन क्रमाक ओ डी 23 एफ़ 0492 से तलाशी के दौरान सफल पान मसाला के 18 हजार पैकिट जिस का मूल्य 21 लाख 60 हजार तथा के.पी.ब्लॅक लेबल प्रिमिअम च्युईग टोबॅको की 18 हजार पॅकेट जिस का मूल्य 5 लाख 40 हजार कुल मिलाकर 36 हजार पॅकेटस जिसकी कीमत अन्न व औषध विभाग ने 27 लाख रूपेय बताया हैं।
अन्न औषध विभाग ने दोनों जब्त पदार्थों के सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा है प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्ति पर अपराधिक कारवाई किए जाने की बातअन्न व औषध विभाग धुलिया नंदूरबार के सहाय्यक आयुक्त ल.अ.दराडे ने बताया है।