नासिक (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): नासिक में एक और किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जान दे दी. धनाजी जाधव नाम का ये किसान सोलापुर के करमाला तालुका के वीट गांव का था. जाधव ने जाते जाते सुसाइड नोट भी छोड़ा हे,जिसमे उन्होंने लिखा हे के उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुख्यमंत्री के आने के बाद ही किया जाये इतना ही नहीं उनका और उनके दोस्तों का कर्ज भी माफ किया जाए