मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों ने गुरुवार सुबह हिंसक प्रदर्शन किया। किसानों ने कल्याण क्षेत्र के नेवली गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनको हटाने का प्रयास किया तो किसान आक्रोशित हो गए और उन्होने तोड़-फोड़ शुरू कर दी। किसानों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों सहित पुलिस के वाहनों में जबरदस्त तोड़-फोड़ की और कई वाहनों में आग लगा दी।
किसानों द्वारा किया जा रहा यह प्रदर्शन नेवी की ओर से किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के विरोध में हो रहा है। गौरतलब है कि इस गांव में विश्व युद्ध के दौरान की एक एयर स्ट्रिप बनाया गया था और इसके आसपास की जमीन रक्षा मंत्रालय की है। कई वर्षों से खाली पड़ी जमीन को लोग अपनी बताकर लगातार खेती करते आ रहे हैं। लेकिन अब नेवी जब इस पर अधिग्रहण करती दिख रही है तो किसान भड़क गए।
इस दौरान आक्रोशित किसानों की पुलिस से भी झड़प हो गई। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरते हुए पुलिसकर्मियों पर ही धावा बोल दिया। इस हमले में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, दो सब इंस्पेक्टर सहित कुछ कांस्टेबल के घायल होने की भी खबर है।