जामनेर (नरेंद्र इंगले):अमलनेर तहसिल के पिंपलवाडे ग्राम के पटवारी योगेश रमेश पाटील द्वारा कर्तव्य पर रहते अवैध खनीज यातायात के खिलाफ की गयी कार्रवायी से क्रोधित होकर शितल देशमुख योगीराज चव्हान उमेश वाल्हे श्रीकांत पाटील शिरीष पाटील समेत अन्य दबंगो ने योगेश की अमानवीय तरीके से धुलायी कर उन्हे जान से मारने की कोशिश की इस घटना के विरोध मे तहसिल पटवारी संघ ने चरणबद्ध ढंग से धरना प्रदर्शन कीया . मिडीया को तहसिलदार के नाम से प्रसारीत निवेदन मे आंदोलन की रुपरेखा बतायी गयी साथ हि ऐसी घटनाओ से राजस्व कर्मीयो के गिरते मनोबल के ओर सरकार का ध्यानाकर्षन कीया गया और योगेश को पिटने वाले सभी अभियुक्तो को तत्काल गिरफ्तार कराने की माँग रखी गयी है . धरने मे एस के राठोड, आर जी पाटील , जी आर खाँडवे , एस एम इंगले , ए डी हिरे , वी एस पाटील , एस आर कुंभार , एस एम नाईक , आर के चौधरी , पी एस हिंगोने , ए एम गवते , एस जी बिक्कड के बी बावीस्कर , के एस सोलंके , एम एस बाँगर समेत अन्य पटवारी सहभागी हुए


