श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). पिछले कई महिनों से कश्मीर में हालात काफी गंभीर बने हुए है. यहां पाकिस्तान प्रायोजित पत्थरबाज हमारे ही जवानों पर पत्थरों से हमला कर आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं. इन पत्थरबाजों से निपटना सीआरपीएफ के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन अब इन पत्थरबाजों से निपटने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा हर स्थिति में नागरिकों के जीवन की रक्षा करना है.
बता दें कि 28 मार्च को कश्मीर के बडगांम में एक घर में छिपे आतंकी को पकड़ने की मुहिम में जुटे सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों पर पत्थरबाजी की गई. जवाबी कार्रवाई में तीन नागरिक मारे गए. इस समय की गई पत्थरबाजी में सुरक्षाबलों के 63 जवान भी घायल हुए.
इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने ऐसे लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा थ कि सेना की कार्रवाई में बाधा डालने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा.