पुणे (तेज समाचार डेस्क). पत्नी को मायके से ससुराल न भेजने के विवाद के चलते दामाद ने अपने ससुर को चाकू मार दिया. थेरगांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे घटित हुई इस घटना में घायल ससुर की उपचार के दौरान मौत हो गई. .
पुलिस के मुताबिक, मृतक शंकर गरड की बड़ी बेटी प्रिया और आरोपी विनोद सुरवसे (30, चिखली) का पिछले साल ही विवाह हुआ था. विनोद बेराजगार होने के कारण उसका अपनी पत्नी प्रिया के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था. विनोद कई बार प्रिया की पिटाई भी किया करता था. जिसके चलते छह महीने पहले विनोद का घर छोड़ कर मायके चली आयी थी. विनोद अपने ससुरालवालों को प्रिया को फिर से अपने साथ भेजने को लेकर बार-बार परेशान कर रहा था. लेकिन विनोद के ससुर शंकर ने प्रिया को वापस भेजने से इनकार कर दिया था. शंकर के इनकार करने से गुस्साए विनोद ने कई बार शंकर को जान से मारने की धमकी दी थी. मंगलवार को भी वह अपनी ससुराल प्रिया को लेने के लिए गया था. इस समय शंकर घर पर नहीं था. तब घरवालों ने शंकर को फ़ोन कर उसे बुलवा लिया. घर आ कर उसने भी प्रिया को विनोद के साथ भेजने से मना कर दिया. और विनोद को घर से बाहर निकाल दिया. इस बात से गुस्साए विनोद ने शंकर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद विनोद घटनास्थल से फरार हो गया. वाकड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर विनोद की तलाश शुरू कर दी है.