नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): भारतीय रेलवे ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट डोमिनोज, मैकडॉनल्ड्स, सबवे, KFC. और पिज्जा हट जैसे बड़े ब्रांड के साथ समझौता किया है। यह सुविधा आपको अपने बर्थ पर एक SMS या ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मिल सकती है।
डिविजनल कमर्शियल मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव के मुताबिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा देने के लिए ये पहल की गई है। भारतीय रेलवे हर दिन 12000 ट्रेनों का परिचालन करती है जिसमें 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे इन कंपनियों के लिए भी भारी मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है।
ऑर्डर करने का तरीका:
-ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप www.ecatering,irctc.co.in पर जाकर अपना स्टेशन का नाम व PNR नंबर डाले
इसके बाद फूड ऑपरेटर चुनकर अपना ऑर्डर प्लेस करें
ऑनलाइन के अलावा आप इसे 1323 फोन नंबर पर कॉल कर भी ऑर्डर कर सकते हैं
SMS के जरिए भी अपना ऑर्डर बुक करवा सकते हैं। इसके लिए अंग्रजी में ‘MEAL’ लिखकर और PNR डालकर 139 पर भेजें। फिर कस्टमर केयर अधिकारी को अपना ऑर्डर बताएं
OTP वैरिफिकेशन के बाद खाना डिलीवर होने पर पैसों का भुगतान करें