पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). रिश्तों को तार-तार करते हुए एक व्यक्ति ने अपनी ही सात साल की मासूम भतीजी का लैंगिक शोषण करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पिंपरी परिसर में घटित हुई इस घटना में 28 वर्षीय चाचा को पुलिस ने पुलिस हिरासत में लिया है. उस पर बलात्कार, बाल लैंगिक अत्याचार कानून के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पीडित बच्ची की मां ने पिंपरी पुलिस थाने में दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की मां जब काम पर गई थी और बच्ची घर में अकेली थी, इस बात का फायदा उठाते हुए बच्ची के सगे चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मां के लौटने पर बच्ची ने सारी हकीकत अपनी मां को बताई. तब बच्ची मां ने शुक्रवार को पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फिलहाल पूछताछ के लिए आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया गया. मामले की जांच उपनिरीक्षक रत्ना सावंत कर रही है.