पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) शिरूर तहसील के पिंपले जगताप परिसर में भारत गैस फाटा में एक कबाड़ी की दूकान में रविवार की सुबह आठ से दस डकैतों द्वारा दूकान मालिक सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस वारदात में अकरम उर्फ एहसानउल्ला मजिबउल्ला खान (42, पिंपले -जगताप) जो कि मूल रूप से पटना के निवासी थे, की मृत्यु हो गई. इस घटना के विषय में लालमोहम्मद बहाऊ खान (पिंपले जगताप, मूल-उत्तरप्रदेश) ने शिक्रापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक पिंपले जगताप में खान कबाडी की दुकान चला रहे थे. रविवार तड़के ढाई बजे के करीब 8 से 10 डकैतों ने धारदार हथियारों के साथ दूकान का शटर तोडकर अंदर प्रवेश किया. दूकान में खान के साथ उनके कर्मचारी लालमोहम्मद खान, कन्हैया हरिजन, मोहम्मद खान सो रहे थे. डकैतों ने सभी को जान से मारने की धमकी देकर पैसों की मांग की. उन्होंने कर्मचारियों की जेब तलाशते हुए पैसे निकाल लिए. इस बीच खान ने पैसे देने से विरोध करने पर डकैतों ने खान सहित अन्य तीन कर्मियों के साथ मारपीट की. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल खान ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही डकैतों के सभी के मोबाइल छीनकर फरार हो गए गए. मामले की विस्तृत जांच शिक्रापुर पुलिस कर रही है.