पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) गत 40 वर्षों से इंतजार कर रहे दौंडकरों की प्रतीक्षा अब ख़त्म हो गई है. शनिवार 25 मार्च को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पुणे – दौंड मार्ग पर डीएमयू (डीजल मल्टिपल यूनिट) को हरी झंडी दिखाई जाएगी. पुणे-लोनावला उपनगरीय सेवा की तरह पुणे- दौंड उपनगरीय सेवा का भी लाभ अब यात्री उठा सकेंगे. पुणे रेलवे स्टेशन पर सोलर पॉवर प्रकल्प, पुणे रेल्वे स्टेशन पर वाय-फाय सुविधा, पुणे-दौंड मार्ग का विद्युतीकरण, आदि प्रकल्पों का उद्घाटन और लोकार्पण रेल मंत्री सुरेश प्रभु के हाथों कोल्हापुर रेलवे स्टेशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जायेगा. इसी अवसर पर प्रभु पुणे-दौंड गाडी को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया जायेगा. उसके बाद ही पुणे-दौंड स्टेशन से दौंड के लिए यह लोकल दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना की जाएगी. इससे पहले पुणे रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन के तीन डेमू लिए जा चुके है.
जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 14 डिब्बों वाली इस डीईएमयू का निर्माण चेन्नई स्थित आईसीएफ द्वारा किया गया है और यह आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है. इस गाड़ी में यात्रियों के बैठने की क्षमता 1081 है, इस डीईएमयू में एलईडी लाइट और पर्याप्त संख्या में पंखे लगाए गए है. इस गाडी में स्वचलित उद्घोषणा प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले सहित जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली की व्यवस्था की गई है. गाड़ी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में हैंड होल्ड लगाए गए है. इस गाडी में अत्याधुनिक एसी इंडिजिनियस कर्षण प्रणाली सहित 1600 एचपी की दो पॉवर कार लगाई गई है. यह गाडी परंपरागत सवारी गाडियों की तुलना में गति के मामले में बेहतर है और यह गाडी पुणे-दौंड-बारामती के बीच के अंतर को सवारी गाडी की तरह ही तय करेगी.
– पुणे-लोनावला लोकल का विस्तार किया जाए
पुणे-दौंड डेमू लोकल सेवा का लाभ अनेक यात्रियों को होगा. उद्घाटन के बाद इन लोकल की फेरियों का नियोजन किया जाएगा. इसके साथ ही पुणे-दौंड के बीच कुछ स्थानकों पर शेष बचे काम भी पूरे किए जाएंगे. डेमू यार्ड में धूल खा रही थी, इसलिए इसका जल्द से जल्द शुरू होना महत्वपूर्ण था. इसके लिए लगातार प्रयास जारी थे और आज इस डेमू का शुभारंभ हो रहा है. इसके लिए रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू के प्रति हम आभारी है. इसके साथ ही पुणे-सातार रूट पर भी लोकल सेवा शुरू की जाए और पुणे-लोनावला लोकल का विस्तार दौंड तक करने की मांग भी हमने रेल मंत्री से की है.
हर्षा शाह
अध्यक्ष, रेलवे यात्री ग्रुप