पुणे (तेज समाचार डेस्क). लोनावला के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर बने वलवन ब्रिज पर एक प्राइवेट बस मंगलवार को पलट गई. इस हादसे में 40 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है. घायलों को नजदीकी हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.हादसे के चलते कुछ देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा.
जानकारी के मुताबिक सिद्धेश्वर ट्रैवल्स की एक बस मुंबई से सातारा के कराड जा रही थी. इस बस में 52 लोग सवार थे. बस जब लोनावला के पास वलवण गांव के नजदीक बने ब्रिज पर पहुंची तब ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया. जिसके बाद वह पलट गई. इस हादसे में 40 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हाइवे पुलिस और एंबुलेंस को दी. घायलों को तुरंत निगड़ी स्थित लोकमान्य हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हादसे के चलते कुछ देर तक हाइवे पर जाम लगा रहा. पुलिस ने बस को हटाकर यातायात को सुचारु किया.