पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) महापालिका आयुक्त कुणाल कुमार का महापालिका में काम करने का कार्यकाल पूरा होने को है. इस वजह से उनके तबादले की चर्चाएं गर्म हैं. विधानसभा अधिवेशन के बाद आयुक्त का तबादला किया जा सकता है. अधिकारियों में चर्चा गर्म है कि उन्हें केंद्र सरकार में भेजा जाएगा.
– मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत
ज्ञात हो कि महापालिका आयुक्त कुणाल कुमार विगत ढाई साल से पुणे महापालिका में आयुक्त पद का जिम्मा संभाल रहे हैं. इस कालावधि में उन्होंने पुणे शहर के लिए कई योजनाएं मुहैया करने का काम किया है. इसमें से कई योजनाओं पर हाल ही में अमल किया जा रहा है. इन योजनाओं को मंजूर करते समय उनका राजनैतिक विरोध भी हुआ था. इसलिए योजनाएं मंजूर करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. इस वजह से राजनैतिक लोग भी उनसे नाराज हुए थे. ऐसे में हाल ही में आयुक्त ने सभागृह के सदस्यों को विश्वास में ना लेकर कई योजनाएं आगे बढाने का काम किया है. इस वजह से नाराज राजनेताओं ने उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है.
– अश्विन मुद्गल का नाम तेज
उल्लेखनीय है कि कुणाल कुमार 1 साल के विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश जाने के तैयारी कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार उन्हें केंद्र सरकार में भेजने की तैयारी दर्शा रही है. आयुक्त के तबादले की चर्चा के साथ ही अब पुणे मनपा आयुक्त के लिए जिलाधिकारी सौरभ राव व सातारा के जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल का नाम रेस में आगे चल रहा है. विधानसभा अधिवेशन के बाद ये बदलाव होंगे, ऐसा मनपा अधिकारियों द्वारा कहा गया.–