पुणे (तज समाचार प्रतिनिधि). महापालिका को सन 2016-17 के वित्तिय वर्ष में 1205 करोड़ की आय मिली है. जबकि विगत साल महापालिका को 1183 करोड़ की आय मनपा को हुई थी. 31 मार्च के दिन यानी आर्थिक वर्ष के अंतिम दिन मनपा को कुल 67 करोड़ की आय हुई. विगत साल 31 मार्च को 64 करोड़ की आय हुई थी. आय बढ़ोतरी होने की वजह से मनपा को राहत मिली है.
– 7 लाख 91 हजार 600 टैक्स धारकों ने जमा किया टैक्स
ज्ञात हो कि हर साल 31 मार्च तक टैक्स का भुगतान किया जाता है. विगत दो सालों से टैक्स से ज्यादा कमाई का उद्देश्य प्रशासन को दिया जाता है. प्रशासन भी अतिरिक्त काम कर उद्देश्य पूरा करने में लग जाती है. 2016-17 के वित्तिय साल में प्रशासन की ओर से 1205 करोड़ की कमाई की है. विगत साल यह कमाई 1183 करोड़ की थी. विगत साल की अनुपात में 22 करोड़ ज्यादा कमाई करने का काम मनपा प्रशासन की ओर से किया गया है. कुल 7 लाख 91 हजार 600 टैक्स धारकों ने यह टैक्स जमा किया है. इसमें से 2 लाख 15 हजार लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से टैक्स का भुगतान किया है. इससे महापालिका को 210 करोड़ मिले हैं. ऑनलाइन कमाई में प्रशासन ने 50 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
– डाक की माध्यम से भेजे जाएंगे बिल
इस बीच अब प्रशासन ने जारी वित्तिय साल के टैक्स के बिल भेजना भी शुरू कर दिया है. लोगों को उनके बिल डाक की माध्यम से मिल जाएंगे. साथ ही हाल ही में प्रशासन की ओर से इन लोगों को मोबाइल पर मेसेज के माध्यम से बिल भेजे जा रहे है. प्रशासन द्वारा अपील की गयी है कि टैक्स जमा करने के लिए 31 मई तक सहूलियत दी गयी है. 5 से 10 प्रतिशत तक की यह सहूलियत होती है. नागरिक इसका लाभ उठाए.