पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) नगर रोड व आलंदी रोड पर बीआरटी को मिली सफलता से उत्साहित महापालिका प्रशासन व पीएमपी प्रशासन ने शहर की तीन नई सड़कों पर बीआरटी शुरू करने का फैसला किया है. इन तीन सड़कों के निर्माण पर करीब 165 करोड़ रुपए की लागत आएगी. कुल 15 किमी के ये मार्ग होंगे. उल्लेखनीय है कि इन तीनों सड़कों के बस स्टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. उसके माध्यम से जो बिजली तैयार होगी, उसे बस स्टॉप के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा. तीन सड़कों के ऐसे 30 बस स्टॉप पर ये सोलर पैनल लगाए जाएंगे.
15 किमी के होंगे मार्ग
ज्ञात हो कि नगर रोड़ व आलंदी रोड पर बीआरटी सफल होने के बाद पीएमपी व मनपा प्रशासन को विश्वास हो गया है कि दूसरी सड़कों पर भी बीआरटी बन सकती है. इन सड़कों पर प्रशासन की ओर से डेडिकेटेड बीआरटी बनाई गई है. इसे नागरिकों का खासा प्रतिसाद मिल रहा है. इससे प्रोत्साहित महापालिका ने मन बना लिया है कि तीन नई सड़कों पर बीआरटी मार्ग शुरू किया जाए. इसके अनुसार प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया लागू की गयी थी. प्रशासन के अनुसार गणेश खिंड रोड पाटिल एस्टेट जंक्शन से संगमवाडी तक व तीसरा मार्ग पुणे-मुंबई रोड पर के पाटिल एस्टेट जंक्शन से लेकर हैरिस ब्रिज तक, इन तीन सड़कों पर अब बीआरटी शुरू की जाएगी. इन तीन सड़कों के मार्ग की कुल लंबाई 15 किमी होगी. इसपर करीब 165 करोड़ की लागत आएगी. महापालिका प्रशासन के अनुसार तीनों कॉरिडोर पर कुल 30बस शेल्टर बनाए जाएंगे. साथ ही यहां 5 टॉयलेट्स व 5 किऑक्स भी बनाए जाएंगे. फुटपाथ, साइकिल ट्रैक का भी निर्माण इसी कॉरिडोर में किया जाएगा.
स्वयंचलित सोलर पैनल लगाए जाएंगे
इस बारे में सड़क विभाग के युवराज देशमुख ने बताया कि इन नए तीन सड़कों पर जो 30 बस स्टॉप लगा दिए जाएंगे, उन पर सोलर पैनल लगा दिए जाएंगे. ये सोलर पैनल पूरी तरह से स्वयंचलित होंगे. इसके माध्यम से जो बिजली का निर्माण होगा, उसे बस स्टॉप के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा. इससे महापालिका का खर्चा बच जाएगा. इससे संबंधित प्रावधान बीआरटी बनाते समय पहली बार किया है. देशमुख के अनुसार हाल ही में इन सड़कों के टेंडर का काम पूरा किया गया है. इसका काम भी अब शुरू हो गया है. बस स्टॉप का काम करते समय ही यहां सोलर पैनल लगा दिए जाएंगे.