पुणे ( तेज समाचार प्रतिनिधि )- जब किसी की सालों की मेहनत किसी चोर की शरारत के कारण बर्बाद हो जाने वाली हो, उसका वर्षों का सपना उससे हमेशा के लिए दूर हो जाने लगे, तब उसकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है और वह थक के हार मान जाता है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के अब्दुल गफ्फार के साथ हुआ, जब उनका वह बैग जिसमें कुवैत जाने का पासपोर्ट और वीसा रखा था, चोरी हो गया. लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत को हालात पर न छोड़ते हुए समझदारी दिखाई और पुणे रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अपनी सालों की मेनहत पर पानी नहीं फिरने दिया. कुवैत में नौकरी हेतु जाने के लिए लगातार 13 साल से प्रयास कर रहे तमिलनाडु के अब्दुल गफ्फार का सपना रेलवे पुलिस की सतर्कता से पूर्ण हुआ. असल में रेलवे में सफर के दौरान पुणे में उसकी बैग चोरी हो गई, जिसमें उसका पासपोर्ट, कुवैत का वीजा व अन्य महत्वपूर्ण कागजात सहित 12 हजार रुपए की नकदी रखी हुई थी. रेलवे पुलिस ने चोरी हुई बैग केवल दो घंटों में खोज कर यात्री को लौटा दी, जिससे वह समय पर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचकर कुवैत के लिए रवाना हो सका.
पुणे रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सातव ने बताया कि, मुंबई जा रहे अब्दुल गफार इब्राहिम (40) निवासी किलभुवनगिरी, कुद्दालोर, तमिलनाडु की बैग ट्रेन से चोरी हो गई. जैसे ही अब्दुल को बैग चोरी का एहसास हुआ, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. क्योंकि जिस पल का उन्हें पिछले 14 सालों से इंतजार था, वह एक चोर की मक्कारी के कारण वह पल खो गया था. उन्होंने रोते हुए ही तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया. इसे गंभीरता से लेते हुए सातव ने सहायक निरीक्षक मंगेश जगताप, कर्मचारी तनवीर मुलानी को जांच के निर्देश दिए.
पुलिस टीम ने पुणे स्टेशन सहित आसपास के परिसर में खोजबीन करते हुए प्लैटफॉर्म पर लगाए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए. इसमें स्टेशन पर सीमेंट गोदाम के पास छिपाकर रखी गई एक बैग नजर आयी. पुलिस की भनक लगते ही चोर यहां से फरार हो गया, जब गफ्फार को यह बैग दिखाई गई, तो उन्होंने उसे पहचान लिया. केवल दो घंटे में उन्हें सही सलामत उनकी बैग लौटायी जा सकी, जिससे उनका कुवैत जाने का सपना साकार हो सका. उन्होंने पुलिस टीम की मेहनत को सराहते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया और समय रहते वह कुवैत जा सके. रेलवे पुलिस की मुस्तैदी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रभाकर बुधवंत ने पुलिस टीम को बधाई दी.