पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेलवे स्टेशन पर रांका ज्वेलर्स के कर्मचारी से डायमंड लूटने की घटना सामने आयी है. यह घटना पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 में घटी. कर्मचारी से लुटेरों ने डायमंड के 4 पैकेट लूटने की बात सामने आयी है. हालांकि इन डायमंड्स की कीमत के बारे में अभी तक पता नहीं चला है.
पुलिस के अनुसार, संबंधित शख्स रांका ज्वेलर्स में काम करता है. वह मुंबई से पुणे डायमंड लेकर आ रहा था. प्लेटफॉर्म नंबर 6 से स्टेशन के बाहर निकलते समय अचानक चार लोग आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. साथ ही बैग में रखे डायमंड के पैकेट छीनकर फरार हो गए. शिकायतकर्ता के कितने कीमत के डायमंड चोरी हुए हैं, यह अब तक पता नहीं चल सका है. पीड़ित ने बंड गार्डन पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई है. पुलिस शिकायतकर्ता से पूछताछ कर आरोपियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर उनकी तालश में जुटी है.