धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विशेष पुलिस महानिरीक्षक नाशिक परिक्षेत्र विनय कुमार चौबे ने बुधवार को धुलिया ज़िला पुलिस महकमें का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्प करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। वार्षिक निरीक्षण को लेकर डीआईजी विनय चौबे ने सर्वपथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एसपी कार्यालय स्थित आर्थिक अपराध सेल कार्यालय का उद्घाटन किया । सुबह पुलिस मुख्यालय के मैदान पर पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार के नेतृत्व में परेड का जायजा लेकर मान वंदना दी गई । उसके उपरांत दंगाइयों पर किस प्रकार से आधुनिक तकनीक के माध्यम से काबू किया जाए इस पर मार्गदर्शन किया गया और विशेष पुलिस महानिरीक्षक के सामने कानून व्यवस्था किस प्रकार से काबू में किया जाना चाहिए इसकी जानकारी प्रत्यशिक करके बताया गया ।
श्री चौबे ने कानून व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुये आवश्यक निर्देश जारी किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार , अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे , पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र सोनवणे , श्रीकांत घुमरे , हिमंत जाधव , निलेश सोनवणे , संदीप गावित , पुलिस निरीक्षक ड़ी एस माली समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे