लखनऊ ( तेजसमाचार संवाददाता ) – पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का आज यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। करीब 56 वर्षीय दास के परिवार में एक पुत्र और पत्नी है। अखिलेश दास डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात राज्यमंत्री रह चुके हैं। वे लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं। दास ने वर्ष 2013 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन राज्य विधानसभा चुनाव के पहले वह कांग्रेस में लौट आये थे।
बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष थे अखिलेश दास
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी बाबू बनारसी दास के पुत्र भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष थे। इसके अलावा वह बैडमिंटन एशिया परिसंघ के उपाध्यक्ष, विश्व बैडमिंटन महासंघ की कार्यकारी परिषद के सदस्य और भारतीय ओलंपिक संघ में उपाध्यक्ष भी थे। दास को समाज सेवा में भी गहरा लगाव था। अखिलेश का रीयल स्टेट का भी काम था। वह मीडिया और कुछ शैक्षणिक संस्थानों को भी चलाते थे। उनका राजनीति और खेल के प्रति को रुझान पहले से ही था।लखनऊ में उन्होंने नि:शुल्क एम्बुलेंस चलवा रखी थीं और जगह-जगह जल प्याऊ लगवाना उनकी आदत में शुमार था। वह कई शिक्षण संस्थाओं के संचालक थे।