नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को बदलते मौसम में बीमारियों से बचने, एंटीबॉयटिक का अधिक इस्तेमाल न करने, डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेने, फर्जी ई-मेल के झांसे में न आने, वृक्षारोपण करने जैसी कई सलाह दी। देश वासियों से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकारी अस्पतालों में हर महीने गर्भवती महिलाओं के मुफ्त जांच की भी घोषणा की. रेडियाे पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम काे उनकी – अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरते कच्चे तेल के दामों के चलते सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती की . जहां पेट्रोल की कीमत में 1.42 रुपये की कटौती की गई है वहीं डीजल 2.01 रुपये सस्ता हुआ है। ये कीमतें रविवार आधी रात से लागू होंगी। विदित हो की तेल कंपनियां और सरकार महीने में दो बार तेल की कीमतों की समीक्षा करती है और इसके बाद इनके मूल्य का निर्धारण करती हैं। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को डीजल और पेट्रोल के दाम में कटौती करने की घोषणा की। इसी महीने की 15 तारीख को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई थी। कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 2.25 रुपये और डीजल के दाम में 0.42 रुपये की कटौती की थी। इस महीने में अबतक पेट्रोल 3.67 रुपये और डीजल 2.43 रुपये सस्ता हो चुका है। देशभर में पेट्रोल प्रति लीटर 1.42 रुपया और डीजल प्रति लीटर 2.01 रुपया सस्ता हुआ है।