नयी दिल्ली –लोगों से जुड़ने के लिए परिस्थितियों और आसपास के माहौल के प्रति संवेदनशील बनें। यह संदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए आईएएस अधिकारियों को दिया, जिनके बैच ने आज यहां उनसे मुलाकात की।सहायक सचिवों के उद्घाटन सत्र में 2014 बैच के आईएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे कहा कि प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए भी काम करें।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जो कौशल और सीख मिली है उसे और बढ़ाने का अवसर है। पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मोदी ने युवा अधिकारियों से कहा कि अगले तीन महीने का इस्तेमाल अपने कौशल में बढ़ोतरी में करें और अपने विभागों के कार्य को भी बेहतर बनाने का प्रयास करें। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वरीयता क्रम से आतंकित नहीं हों और केंद्र सरकार से सहायक सचिव के तौर पर जुड़ने के दौरान अगले तीन महीने तक निडर होकर वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद करें। इस अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। भाषा