जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित (राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार)नीलेश और उसके भाई का जलगांव स्थित उसके घर से अपहरण कर लिया गया है।शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। जांच अधिकारी वंदना सोनवाने बताया कि एक विशेष टीम गठित की गई है। शहर और आसपास के इलाके के सभी थानों को दोनों ल़डकों की तलाश करने के लिए कहा गया है।
वंदना ने कहा, ‘हमने मीडिया में सार्वजनिक अपील जारी की है। दोनों बच्चों की तस्वीरों के साथ पोस्टर सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, बस और रेलवे स्टेशनों पर लगा दिया गया है।
हमारे पुलिसकर्मी बच्चों की तलाश में जुटे हैं।’ शुक्रवार की रात नीलेश के माता–पिता रेवाराम भील और सुंदरबाई थाना पहुंचे।बच्चों के माता-पिता मजदूर हैं।