मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). बज़नेट के सर्वे ने प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की दूसरी मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन बताया है, जबकि लिस्ट में टॉप पर पॉप सिंगर बियोंसे हैं. 34 वर्षीय प्रियंका ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, Thank u @BUZZNET and all who voted. @Beyonce is my number 1 too!!
ज्ञात हो की अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ के जरिए पॉपुलैरिटी बटोरने वाली प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड डेब्यू करेंगी. बियोंसे-प्रियंका के बाद तीसरे नंबर पर मॉडल ट्रेलर हिल हैं. जबकि चौथी पोजिशन पर ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ फेम एक्ट्रेस एमा वॉटसन हैं. लिस्ट में पांचवे नंबर पर ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ की एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन हैं. वहीं, एंजलिना जॉली लिस्ट में 8वी पोजिशन पर हैं.