मुंबई (तेज समाचार डेस्क). द कपिल शर्मा शो की शान माने जानेवाले सुनिल ग्रोवर ने जब से शो छोड़ा है, तब से शो के बुरे दिन शुरू हो गए थे. लेकिन अब लगता है कपिल शर्मा के अच्छे दिन फिर से लौटने लगे है. सुनिल ग्रोवर के बीच हुए झगड़े की वजह से खराब टीआरपी की मार झेल रहे द किपल शर्मा शो के लिए एक अच्छी खबर है. इस हफ्ते आई टीआरपी रेटिंग्स में कपिल का शो फिर से ट्रेक पर लौटता हुआ दिखाई दे रहा.
बता दें कि कपिल के उस शो की टीआरपी में सुधार देखने को मिला है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ का प्रमोशन करने के लिए आए थे.
इस हफ्ते की टीआरपी में कपिल के शो को 4.1 मिलियन इम्प्रेशन मिले हैं, जो कि पहले हफ्ते मिले 3.4 मिलियन इम्प्रेशन से 0.7 मिलियन ज्यादा हैं. हालांकि, यह रेटिंग्स ‘कपिल शर्मा के शो’ को पहले मिलने वाली रेटिंग्स से अभी भी बहुत कम है.
ज्ञात हो कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. कपिल शर्मा ने नशे की हालत में सुनील ग्रोवर पर अपना जूता फेंका था. इसके बाद से ही सुनील ग्रोवर सहित अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने इस शो को छोड़ दिया था.