भुसावल( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भुसावल शहर से एक किलोमीटर की दूरी पर होने वाला टोलनाकाएवं अक लुद परिसर में कुछ दिनों से अपराध बडे पैमाने पर बढ़ रहे थे। इस बीच एक यु़वती पर अत्याचार भी हुआ था। दूसरी घटना में एक युवती की हत्या की गई थी।
आपराधियो पर लगेगी लगाम
रेलवे जंक्शन भुसावल, यावल, रावेर तथा गुजरात एवं मध्यप्रदेश इन दो राज्यों को जोडने वाले राज्यमार्ग पर का महत्वपूर्ण हिस्सा होने वाले तापी पुल पर बंद पड़े टोलनाके का रूपांतर पुलिस चौकी में किया गया। इस पुलिस मदद कें द्र का उद्घाटन विधायक हरी जावले के हाथों हुआ। भोरटेक गांव के एक डाक्टर के साथ मारपीट कर उसे लूट लिया था। इन घटनाओं के सभी अपराधी भुसावल के थे। एवं उन्हे गिरफ्तार भी किया गया। किन्तू हमेशा होने वाली इस घटना के कारण भुसावल, यावल, फैजपुर परिसर के सभी आम व्यक्ती भयभित हो गए थे। रात ८ यां ९ बजे कोई भी भुसावल के लिये जाने यां भुसावल से आने के लिये घबरा रहा था। यह गंभीर बात विधायक हरी जावले से परिसर के नागरिकों ने कही। तत्कालीन फैजपुर सहायक पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे ने रावेर तहसील के विद्युत डी.पी. फोडने एवं चोरी मामले को टोल नाके पर लगाये गए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने लाया था। इसी बात को गंभीरता से लेकर हाल ही में रावेर निर्वाचन क्षेत्र क ी जायजा बैठक में विधायक हरी जावले ने बंद टोलनाका में पुलिस मदद केंद्र (पुलिस चौकी) शुरू करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये। एवं जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराडे ने यह विषय बताया। इसके बाद विधायक जावले एवं पुलिस विभाग ने पुलिस मदद केंद्र शुरू करने के लिये जोरदार प्रयास किया।
भुसावल के बांधकाम व्यवसायीक बी.एन.अग्रवाल ने टोलनाका के प्रयोग में ना होने वाला ऑफिस उपलब्ध कराया। और वह जगह पीडब्ल्यूडी विभाग से पुलिस विभाग की ओर वर्ग की। फैजपुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र रायसिंह, फैजपुर सहायक पुलिस निरिक्षक दत्तात्रय निकम, पी.एस.आय जिजाबराव पाटील सहायक फोजदार विजय पाचपोले, इकबाल सैय्यद , रमण सुरडकर, उमेश पाटील, उमेश चौधरी, भूषण कोल्हे दिलीप तायडे ने परिसर के नागरिकों को मदद करने का आह्वान किया। दानशुरों ने भी इसे अच्छा प्रतिसाद देकर मदद की। जिसके चलते आज को टोलनाके पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे एवं रास्ते पर बड़े-बड़े एलईडी बल्ब बिठाये गए है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक, दत्तात्रय कराले, अपर पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह, उपविभागीय अधिकारी निलोत्पल भुसावल, डीवाय.एस.पीराजेंद्र रायसिंह फैजपुर, ए.पी.आय. दत्तात्रय निकम हिरा चौधरी, डा.नरेंद्र कोल्हे, संजय गांधी निराधार योजने के अध्यक्ष विलास चौधरी, पूर्व जि.प.सदस्य हर्षल पाटिल, जतिन मेढे, जि.प.सदस्य नंदा सपकाले, पं.स.सदस्या लक्ष्मी मोरे, महेंद्र कोली, विजय मोरे, उज्जैनसिंह राजपुत व परिसर के सभी सरपंच व पुलिस पटेल सहित फैजपुर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजुद थे।


