आकोट (जफर खान/अवेस सिद्दीकी):अकोट नगर पालिका द्वारा विगत साल 2012-13 से लागू किए हुए अधिक माल मत्ता कर कम करे इस आश्या से आज १७ जनवरी को आकोट न.पा. के मुख्याधिकारी गीता ठाकरे को ज्ञापन प्रहार जनशक्ती पक्ष के जिला अध्यक्ष तुषार पुंडकर के नेतृत्व मे सौंपा गया।
किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाए आकोट नगर परिषद की ओर से नही दि जा रही रस्ते,नालीया,स्ट्रीट लाईट बंद रेहते है , व्यापारी लाईन मे स्वच्छता गृह की व्यवस्था नही. ऐसी परीस्थिती मे टॅक्स बढाना अनैतिक है आकोट नगर पालिका की ओर से इस्से पूर्व कि गइ कर आकारणी गलत पद्धत से की गाई है सर्वेक्षण योग्य रीत से नही हुए ऐसा आरोप भी तुषार पुंडकर ने लगाया है।प्रहारने किए हुए टॅक्स बढोतरी के खिलाफ आवाहन को प्रतिसाद देते हुए शहर के मालमत्ता धारक बडी संख्या मे नपा के प्रांगण मे उपस्थित हो गए थे। ज्ञापन देते समय प्रहार के सागर उकंडे,विशाल भगत,बंडू शिरसाट,बजरंग मिसळे के साथ बहुसंख्य मे कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे.परिस्थिती को देखते हुए आकोट पोलिस स्टेशन के ठाणेदार गजानन शेळके,एपीआय डी. एन.फड,पीएसआय शरद माळी, आशिष शिंदे ने कडक पुलीस बंदोबस्त रखा था

