देहरादून(तेज समाचार डेस्क). बारिश शुरू होने के पहले ही बद्रीनाथ में भूस्खलन की घटनाओं का आरंभ हो चुका है. आज हुए इस भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ में नेशनल हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. जिसके बाद बद्रीनाथ और दूसरी जगह पर लगभग 15 हजार से ज्यादा यात्री फंस गए हैं. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है. फिलहाल बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.
बारिश के बिना ही उत्तराखंड में पहाड़ खिसकने का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ देर पहले बद्रीनाथ मार्ग पर हाथी पर्वत के पास ऐसा भूस्खलन हुआ कि सड़क पर ही पूरा का पूरा पहाड़ भरभराते हुए आ गिरा. भूस्खलन इतना खतरनाक था कि पहले तो हल्क-फुल्के पत्थर पहाड़ से गिरने. पत्थरों को गिरता देख तुरंत ही मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया. देखते ही देखते पूरा पहाड़ा ही भरभराकर गिर गया. दूर से यह मंजर देख रहे लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा को अपने कैमरों में कैद कर लिया.
ये भूस्खलन विष्णु प्रयाग के पास हाथी पहाड़ के पास हुआ है. कहा जा रहा है कि अब कल शाम तक ही ये मार्ग खुल सकेगा. प्रशासन ने यात्रियों को जोसीमठ, पांडुकेशवर बदरीनाथ में रोक दिया है. यहां 15 हजार यात्रियों के फंसे होने की आशंका है.