धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – हिस्ट्रीशीटर गुड्डया का समर्थक राजू ऊफऱ् मोहसिन खान लतीफ खान ने शनिवार दोपहर के समय ओल्ड मुबई आगरा महामार्ग स्थित बंग कॉम्पेलेक्स के सामने शिंदखेड़ा धुलिया बस पर पत्थराव किया। जिसमें राज्य परिवहन निगम की यात्री बस के अगला कांच को निशाना बनाया गया। पुलिस ने राजू ऊफऱ् मोहसिन खान लतीफ खान के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने तथा जमाव बंदी आदेश का उलँघन के आरोप तथा शासकी मालमत्ता को नुकसान पहुंचाने के आरोप में देवपुर पुलिस स्टेशन में मोहसिन खान लतीफ खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया हैं। दों दिनों से यात्री बसों पर पथराव की घटना के बाद लोगों में खौफ निर्माण हो गया है। शहर में तनावपूर्ण शांति है। पुलिस ने अल्पसंख्यक इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।