पुणे. सोमवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मंगलवार की सुबह घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया. जबकि शेष दो घायलों का इलाज जारी है. इस मामले में आरोपी कार चालक महिला सुजाता जयप्रकाश श्रॉफ (50) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पूजा विश्वकर्मा अपनी ढाई साल की बेटी इशा के साथ सोमवार को डी-मार्ट में शॉपिंग के लिए गए थे. वहां से लौटते समय घर के पास सड़क पार करते समय बाणेर के सड़क द्विभाज पर खड़े थे. इस समय यहां पर निशा शेख अपने बेटे साजिद शेख और पति शैजाद शेख खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही सुजाता श्राफ की कार ने दोनों परिवारों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को अस्पताल ले जाया गयाह, जहां इशा और साजिद की मौत हो गई. पूजा को औंध के निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह पूजा की मौत हो गई. चतु:श्रृंगी पुलिस ने इस मामले में कार चालक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.