बीकानेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF के जवानो ने दो संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के बीकानेर की सामान्य शाखा की सूचना के आधार पर 16 बटालियन के जवानों ने गांव 34 केवाईडी के इलाके से एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा. यह जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 12 कि.मी. की दूरी पर है . पूछ-ताछ पर संदिग्ध ने अपना नाम श्याम राम मोहन पुत्र चमरा सुखलाल निवासी गांव चिरमारी बताया. इसके पास से भारतीय मुद्रा 220 रुपए बरामद हुए है. संदिग्ध कुछ भी ठीक से नहीं बता सका. वह साफ बोल नहीं पा रहा था. संदिग्ध को पूछ-ताछ के उपरान्त पुलिस थाना खाजुवाला के सुपुर्द कर दिया गया.
इसी तरह सेक्टर मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) के अधीन 46 बटालियन के चैक पोस्ट कुरियाबेरी जैसलमेर के इलाके में एक संग्दिध व्यक्ति को पकड़ा. जिसका नाम इकबाल और उम्र लगभग 25 वर्ष है. जवानों ने संदिग्ध अवस्था में घुमते उसे पकडा. इसके पास से भारतीय मुद्रा 77 रुपए, 1 मोबाईल फोन बिना सिम के बरामद किया गया. संदिग्ध व्यक्ति गूंगा प्रतीत होता है. प्रारम्भिक पूछताछ के उपरान्त सीमा सुरक्षा बल ने इसे थाना रामगढ, जैसलमेर को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सुपूर्द कर दिया . सीमा सुरक्षा बल ने वर्तमान स्थिती के मघ्यनजर सीमा क्षेत्र में चौकसी बढा रखी हैं.