चित्तूर (तेज समाचार प्रतिनिधि). गुरुवार को नाएडा में एक छात्र की बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सोए 5 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस हादसे को कुछ ही घंटे गुजरे थे कि आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक बेकाबू ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराया और उसके बाद लोगों, कारों और दुकानों पर चढ़ गया. यह दुर्घटना त्रिरुपति से 25 किमी दूर चित्तूर जिले में हुई. चित्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार बेलगाम ट्रक करीब दोपहर 1.30 बजे लोगों की भीड़ पर चढ़ गया. पीड़ित येरपेडु पुलिस थाने के बाहर विभिन्न अर्जियां दायर करने का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहा ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक लोगों के ऊपर चढ़ गया. उप मुख्यमंत्री एन. चीना राजप्पा ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने तिरुपति पुलिस अधीक्षक से बात की और घायलों को आवश्यक चिकित्सीय इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया.
– ड्राइवर-क्लीनर दोनों फरार
दुर्घटना की चपेट में आने वाले मृतक पुतालपट्टू-नयूडूपेटा स्टेट हाईवे पर अवैध रेत खनन खनन के खिलाफ येरपेडु पुलिस थाने के बाहर धरना दे रहे थे. पुलिस ने कहा कि ट्रक पर काफी समान लदा था और वह बहुत तेजी से ट्रक चल रहा था. ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराया और उसके बाद उसने कई लोगों को कुचल दिया. वह कई दुकानों और कारों को रौंदकर रुका. इसी दौरान वहां पर एक दुकान में आग भी लग गई. ट्रक का ड्राईवर और क्लीन दोनों ही फरार हो गए हैं.