मुंबई ( तेजसमाचार संवाददाता ) – विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। श्रीजीत मुखर्जी की यह फिल्म महिला प्रधान है, जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन ने अहम भूमिका निभाई है। ‘बेगम जान’ पर झारखंड मेहरबान नजर आ रही है। जानकारी मिली है की झारखंड सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। साथ ही फिल्म की शूटिंग झारखंड में होने की वजह से इसे 2 करोड़ की सब्सिडी भी दी है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर इस खुशखबरी को शेयर किया है। श्रीजीत मुखर्जी ने फेसबुक पर लिखा है, ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि झारखंड में बेगम जान को टैक्स फ्री कर दिया गया है और झारखंड को बतौर फिल्म लोकेशन प्रमोट करने के लिए बनाई गई नीतियों के तहत 2 करोड़ की छूट दी गई है।
भारत पाकिस्तान बटवारे के समय ज़मीनी सीमा तय करते हुए एक तवायफ के कोठे के इर्द गिर्द घुमती कहानी है फिल्म ‘बेगम जान’ । फिल्म में विद्या बालन को गाली देते हुए भी दिखाया है ।