नई दिल्ली. इन भारत दौरे पर आए हुए बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मैथलिड का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया. स्वागत के बाद मीडिया से बात करते हुए फिलिप ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपने हनीमून के लिए भारत केा ही चुना था, क्योंकि भारत से वह काफी प्यार करते हैं और यहां उनके काफी सारे दोस्त भी हैं. फिलिप ने आगे बताया कि वह कई बार भारत आए हैं. फिलिप ने दोनों देशों के बीच रिश्ते और बेहतर होने की आशा की.
इससे पहले फिलिप और उनकी पत्नी आगरा गए थे, वहां उन्होंने ताज महल के दीदार किए. प्रेम के प्रतीक ताजमहल में शाही जोड़े ने दो घंटे बिताए और ताज से जुड़ा इतिहास जाना. किंग फिलिप ने वास्तुकला और ताज में लगे महंगे पत्थरों को लेकर उत्सुकता जताई थी. दीदार के बाद शाही जोड़े ने ताजमहल की विजिटर बुक में अपने अनुभव के बारे में लिखा था.बेल्जियम के शाही परिवार में किंग फिलिप तीसरे ऐसे राजा हैं जो ताज पर पत्नी के साथ पहुंचे थे. इससे पहले 3 नवंबर 2008 को उनके पिता किंग एल्बर्ट-2 और मां डोना पाओला भी ताज में सेंट्रल टैंक की बेंच पर फोटो खिंचवा चुके हैं. इससे पहले 1970 में उनके भाई और किंग बोदोउन एवं रानी फेबिओला भी ताज के दीदार करने आए थे.