मुंबई (तेज समाचार डेस्क). बॉलीवुड फिल्मों में हीरो की मां का किरदार निभानेवाली ‘मां’ रीमा लागू का गत रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ही उन्होंने आखिरी सांस ली. रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से रीमा लागू की तबीयत खराब होने से उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली.
– सलमान खान की ऑनस्क्रीन ‘मां’
रीमा लागू हिन्दी के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड की फेमस मां के तौर पर जाना जाता था. उन्होंने सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभाया था.
– कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाया
रीमा लागू ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, वास्तव, साजन, कुछ कुछ होता है, आशिकी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाया है.
– कई हिट टीवी सीरियल भी किए
इसके अलावा कई टीवी शो में भी दिखाई दी. उनके टीवी शो श्रीमान श्रीमती और तू-तू मैं-मैं काफी हिट हुए थे. जिन्हें आज भी लोग याद करते है.