पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) भगवान महावीर ने सिर्फ मनुष्य ही बल्कि पेड़-पौधों, पशु-पक्षी सभी के प्रति प्रेम का संदेश दिया है. भगवान ने अपने संदेश में कहा है कि ईश्वर द्वारा निर्मित प्रत्येक वस्तु इस संसार में ईश्वर तुल्य ही है. इसलिए हमें इस संसार में ईश्वर द्वारा प्रदान प्रत्येक वस्तु, प्रत्येक जीव का ईश्वर के तुल्य की श्रद्धापूर्वक सम्मान करना चाहिए. यदि संसार का प्रत्येक मनुष्य भगवान महावीर के इस संदेश का अनुसरण करें और शाकाहार को अपनाएं तो निश्चित ही वह दिन दूर नहीं है, जब इस संसार बुराई का नामोनिशान मिट जाएगा. यह प्रतिपादन नगरसेवक चेतन तुपे ने मगरपट्टा के आयरिश क्लब हाऊस में रविवार को भगवान महावीर की 2676वीं जयंती पर किया.
श्री चंद्रप्रभु महिला मंडल और जैन श्रावक संघ के सहयोग से शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. नीलक जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ मगरपट्टा प्रभाग के नगरसेवक चेतन तुपे व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कमल पटौदी व अन्य अतिथियों के हाथों भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद समाज के युवकों प्रणय जैन, राहुल जैन, अंकित जैन द्वारा भगवान महावीर की जीवन गाथा और आचार्य श्री विद्यासागर की वंदन डॉ. ममता जैन के मुनिश्री प्रमाणसागर जी के स्तुति गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. महावीर जयंती के इस अवसर पर श्री चंद्रप्रभु महिला मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जैन समाज की बालिकाओं ने और मंडल की महिलाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया.
– कवि सम्मेलन का आयोजन
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा कवि सम्मेलन. इस कवि सम्मेलन में प्रख्यात हास्य कवि डॉ. मुकेश गौतम, वैभव गुप्ता, शरदेन्दु शुक्ला, जिया बागपति, आशु गुप्ता, डॉ. शाकीर शेख एवं डॉ. ममता जैन ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित कविताओं के साथ ही हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं से उपस्थितों का खूब मनोरंजन किया.
– इनका किया गया सम्मान
कार्यक्रम के अंत में शुभचिंतक फाउंडेशन की ओर से अहिंसा और विश्व बंधुत्व का प्रचार-प्रसार करने और शाकाहारी जीवन शैली अपनानेवालों को सम्मानिक किया गया. इसमें फिल्म अण्णा हजारे फेम अभिनेता और निर्देशक शशांक उदारपुकर को युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही आयरन मैन के नाम से विख्यात डॉ. आनंद गंगवाल तथा हास्य कवि डॉ. मुकेश गौतम की ‘प्रेम समर्थक है पेड़’ नामक श्रेष्ठ रचना के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
इस समय समाज के मनीष जैन, स्वप्निल शाह, अनिरुद्ध जैन, डॉ. विपिन जैन, शैलेन्द्र जैन, रिखब काले, सुभाष जैन, राजेश जैन एवं मुकलिक शाह, गुणमाला जैन, किरण जैन, पुष्पा काले, रितु जैन, सुविधा जैन, प्रताप कांबले आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन डॉ. ममता जैन ने किया.