जलगाँव (तेज़ समाचार ब्यूरो ):शिरपुर शहर में बीती रात को भगवत गीत कार्यक्रम में उर्मिला चड्ढा का हजारों का मंगलसूत्र चोरी हुआ था जिसकी चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी ।
आयोजक थे सतर्क
भगवत गीत कार्यक्रम का आयोजन शहर स्थित नीमझरी नाका इलाके में किया गया है । आयोजक विशाल अग्रवाल की सतर्कता बरतने के कारण चोरी किया हुआ सोने का मंगल सूत्र अज्ञात चोरों के क़ब्जे में से जमीन पर गिर पड़ा था जिसे विशाल अग्रवाल ने उठाया और उसकी जानकारी भक्तों और पुलिस को दी गई जिस में उर्मिला चड्ढा को उनको खोया हुआ ढेड़ तोले सोने का मंगलसूत्र आयोजक विशाल अग्रवाल को मिला और उन्होंने उर्मिला देवी को लौटाया श्रीमती चड्ढा ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया हैसुरक्षा के कड़े इंतजाम
शहर स्थित निमझिरी नाके इलाके में भागवत गीता सप्ताह का आयोजन किया गया है जिस में शहर के विभिन्न स्थानों से महिला कथा का लाभ उठाने बड़ी संख्या में उपस्थित हो रही है। चोरी की वारदातों को देखते हुए शिरपुर शहर पुलिस निरीक्षक संजय सानप ने भागवत गीता के दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं । बदमाशों पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त मात्रा में महिला पुरुष कर्मियों की तैनाती की गई है । जिसके कारण से शिरपुर पुलिस प्रशासन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सानप की प्रशंसा भक्तों और आयोजकों ने आभार प्रकट किया है


