धुलिया (वाहीद काकर). जैनियों के आराध्य तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक सकल जैन समाज ने शहर में विभिन्न आयोजन कर हर्षोल्लास से मनाया गया शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य रथ शोभायात्रा निकाली गई जिस में जैन धर्म गुरु के अलावा अन्य सभी उम्र के चारों सम्प्रदाय के समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । प्रातः कालसकल जैन जैन संघ तथा नवकार मंडल ने दूधोडिया हाई स्कूल में ध्वज़ वंदना प्रार्थना सामयिक के बाद विशाल प्रभात फेरी करुणा के अवतार श्रमण भगवान महावीर की जय हो, त्रिशला नन्दन वीर की – जय बोलो महावीर की, भगवान महावीर का दिव्य सन्देश – जियो और जीने दो जैसे भगवान महावीर के जयकारों से पूरा गगन गुंजायमान हो गया। चारों तरफ भगवान महावीर के नाम की धूम मची हुई थी।
– शोभायात्रा व रक्तदान शिविर का आयोजन
सारा नगर भगवान की जन्मस्थली कुंडलपुर की तरह हो गया था। प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग और जैन मंदिर स्थानक से होती हुई स्थानीय पारोला रोड स्थित अहिंसा परमो चौक पहुँची और गुणानुवाद धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई जहां पर चारों संप्रदाय के के लिए नवकाशी का आयोजन किया गया था । इस दौरान समाज की युवतियों ने रंगोलियां निकाली तथा महावीर भगवान जन्म कल्याणक के अवसर पर युवाओं ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिस में 150 खून की बोतलें संकलित की गई ।