जलगांव : ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर में बस डेपो के बगल में भजी गली में अधुरा अतिक्रमण सुबह अतिक्रमण निकाला गया। लेकिन उस जगह बहुत सी ठेला गाड़ीया खड़ी थी। विगत १५ दिनों में शहर में स्वच्छता सहित अतिक्रमण निकालने की मुहिम शुरू हैं। लेकिन अभी भी बहुत सी जगहों पर अतिक्रण विभाग जानबुझकर ध्यान नहीं दे रही हैं। विगत २ माह से भजी गली का छुटपुट वसुली विभाग के द्वारा निरीक्षण शुरू होने का अतिक्रमण विभाग के अधिक्षक एच.एम. खान ने कहां था। भजे गली का अतिक्रमण अधुरा निकाला जाने का दिखाई दिया। यहां अधिकतर ठेला गाड़ीयां जैसे की वैस ही खडी हैं। अतिक्र ण विभाग द्वारा ठोस कारवाई क्यों नहीं की जाती हैं? ऐसा सवाल नागरिक कर रहें हैं। गली से गुजरते समय नागरिकों कों चलने के लिए कसरत करनी पड़ती हैं। छुटपुट वसुली विभाग के द्वारा क्या निरीक्षण किया गया है? ऐसा सवाल उत्पन्न हो रहा हैं। निरीक्षण करने के लिए इतना समय किस बात के लिए लग रहा हैं। बहुत दिनों से यहा खाने-पीने की गाड़ीयों ने पुरे रास्तों को निगल लिया हैं। इस वजह से उस रास्तें में जादातर ट्राफिक हो जाती हैं। इस रास्तें में दो-तीन बार अतिक्रमण निकाला गया हैं। लेकिन कुछ समय बाद यहां फिर से खाने-पीने की ठेला गाडिय़ां लग जाती हैं। इन ठेला गाडिय़ों को मनपा द्वारा दूसरी जगह देने की मांग करने पर भी नहीं दी जा रहीं हैं। इसलिए कारवाई की जाने की जरूरत हैं।