श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार किए जा रहे सीज फायर उल्लंघन के बाद अब भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब देने की ठान ली है. भारतीय सेना ने पिछले 24 घंटे के अंदर 10 आतंकवादियों को जन्नत भेज दिया है. सेना ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम करने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का नतीजा मिला है और कल शाम से 10 आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 10 सशस्त्र घुसपैठियों और आतंकवादियों का सफलतापूर्वक सफाया कर दिया गया है.
– रमजान में बड़ी साजिश को अंजाम देने का षडयंत्र
उत्तरी कमान के रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों के निरंतर अभियानों ने रमजान के पवित्र महीने से पहले राज्य में आतंकवाद फैलाने के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रायोजित एजेंटों के प्रयासों को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के खिलाफ चल रहे अभियान में छह सशस्त्र घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी एक अन्य अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. यह अभियान दक्षिण कश्मीर के त्राल में स्थानीय सूत्रों से मिली विशिष्ट जानकारी पर आधारित था.
– रामपुर सेक्टर में 6 आतंकवादियों को मार गिराया
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने शनिवार तड़के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें अभी तक छह आतंकवादी मारे जा चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है.
– त्राल में मारा गया बुरहान का यार
हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उसकी जगह लेने वाला सबजार अहमद भट कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी के साथ आज मारा गया.
– सबजार के मारे जाने के बाद पत्थरबाजी शुरू
आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में कई स्थानों पर पथराव की घटनाएं शुरू हो गई. पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा कि आज सुबह त्राल के सोएमोह इलाके में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक बुरहान वानी का उत्तराधिकारी सबजार अहदम भट है.
– सेना ने शुरू की थी घेराबंदी
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके में हिजबुल मुजाहिद्दिन के कुछ शीर्ष आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर यहां से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सोएमोह गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
– जारी है पथराव की घटनाएं
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने गत रात को त्राल इलाके में सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसके बाद अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने की ओर बढ़ने लगे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू दी. अधिकारी ने कहा कि पुलवामा में त्राल और अनंतनाग जिले में खानबल समेत दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में पथराव की घटनाएं दर्ज की गई.