इस्लामाबाद ( तेजसमाचार डेस्क ) – पाकिस्तान में भारतीय जासूस होने के कथित आरोप में बंदी बनाए गये भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को आज फांसी की सजा सुनाई गयी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आर्मी कोर्ट ने भारत की खुफिया एजेन्सी रॉ के लिये काम करने के आरोप में जाधव को यह सजा सनाई गयी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को 3 मार्च 2016 को कथित तौर पर बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तानी आर्मी ऐक्ट (PAA) के तहत जासूस को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (FGCM) द्वारा मौत की सजा दी गई थी। आज आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उसकी मौत की सजा पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तान ने जाधव पर पाकिस्तान में ‘विध्वंसकारी गतिविधयों’ की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ क्वेटा के आतंकवाद निरोधक विभाग ने मामला दर्ज किया था।
पिछले साल पाकिस्तानी सेना ने भी जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें कथित रूप से कहा गया था कि जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं। भारत ने यह तो स्वीकार किया था कि जाधव सेवानिवृत नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन इस आरोप का खंडन किया था कि वह सरकार से किसी भी रूप में जुड़े थे।