लंदन ( तेज़ समाचार डेस्क ) – यहां के एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर एक साल के एक लड़के की बर्बर हत्या करने और उसकी जुड़वां बहन को गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चों का पिता है. घटना लंदन के उत्तर पूर्वी इलाके में हुई. स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस को हैकने इलाके में एक फ्लैट से गंभीर हालत में दो बच्चे मिले. इसके बाद 33 साल के विद्यासागर दास को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना में गैब्रियल नाम के लड़के की मौत हो गयी जबकि उसकी जुडवा बहन मारिया अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है. दास को लंदन के थेम्स मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा. बच्चे के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी औपचारिक पहचान की जा सकती है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अधिकारी डेव वेल्म्स के नेतृत्व में हत्या एवं प्रमुख अपराध कमान के पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. वेल्म्स ने कहा, ‘‘यह साफ तौर पर एक दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं दोनों बच्चों के परिवार के साथ हैं.’’ स्थानीय खबरों के अनुसार दोनों बच्चे लंदन के फिन्सबरी पार्क के पास विल्बरफोर्स रोड पर स्थित एक इमारत की सबसे उपरी मंजिल पर अपनी रोमानियाई मां क्रिस्टिनेला और भारतीय मूल के पिता के साथ रहते थे.