कोटा (तेज समाचार डेस्क). पूरी दुनिया इस समय रैनसमवेयर वाइरस के हमले से दहशत में है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. रैनसमवेयर साइबर अटैक का असर अब भारतीय रेलवे पर भी दिख रहा है. रैनसमवेयर का मामला राजस्थान के कोटा रेल मंडल में सामने आया है. कोटा रेल मंडल के डीआरएम ऑफिस मे लेखा विभाग, इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग में यह मैसेज देखे जा रहे है.
बता दें कि रैनसमवेयर अटैक के जरिए कोटा डीआरएम के कंप्यूटरर्स को हैक कर लिया गया है और बाकायदा बिटकॉइन के जरिए फिरौती भी मांगी जा रही है. इसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पश्चिम मध्य रेलवे जोन के कोटा रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के लेखा शाखा, सिग्नल आरपीएफ के डेढ दर्जन से ज्यादा कंप्यूटर हैक हो गए है. जिसके बाद कोटा रेलवे ने अपने नेट यूज पर रोक लगा दी है.
रेलवे प्रशासन को डर है कि अब लेखा विभाग के साथ ही टिकटिंग व्यवस्था भी इस साइबर अटैक की चपेट में आ सकती है. इस अटैक के बाद मंडल कार्यालय की लेखा शाखा में कामकाज ठप रहा. पश्चिम मध्य रेलवे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में संभावित साइबर अटैक के अंदेशे के चलते रेलवे प्रशासन अलर्ट जारी कर चुका है.