यवतमाल (तेज समाचार डेस्क). भले भारत- चीन के बीच इन दिनों विवाद चल रहा हो, लेकिन महाराष्ट्र के यवतमाल के एक युवक ने अपने चायनीज दोस्त से हाल ही में गे शादी रचाई. दोनों काफी दिनों तक अमेरिका में लिव इन रिलेशनशिप रह रहे थे. यवतमाल के एक बड़े होटल में चुनिंदा लोगों के लिए उन्होंने रिसेप्शन रखा था. मीडिया और अन्य लोगों से बचने के लिए उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की. बाद में रिसेप्शन और शादी के फोटोज मीडिया में वायरल हुए.
– हिंदू रीतिरिवाजों से हुई शादी
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे यवमाल का ऋषिकेश साठवणे को वहां का ग्रीन कार्ड मिला है. एक फेमस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में वह बड़ी पोस्ट पर काम करता है. ऋषिकेश के माता पिता यवतमाल में ही रहते हैं. इसी तरह चीन निवासी विन नामक युवक भी ऋषिकेश की कंपनी में ही जॉब करता है. दोनों 30 दिसंबर 2017 को यवतमाल आए और गेट टूगेदर के लिए होटल बुक किया. 30 दिसंबर की शाम दोनों ने इसी होटल में शादी रचाई.
– इस तरह आए थे एक दूसरे के करीब
ऋषिकेश और विन की मुलाकात कंपनी में ही काम के दौरान हुई. पहले दोनों एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. कुछ दिनों के बाद दोनों को लगा कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है और दोनों के एक दूसरे को प्रपोज किया. दोनों में प्यार के बाद काफी महीनों तक दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. आखिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
– 10 गे कपल आमंत्रित थे शादी में
इस शादी के लिए चीन से विन के 50 दोस्त आए थे। इसमें दस गे जोड़े मौजूद थे. शादी के लिए ऋषिकेश के चुनिंदा रिश्तेदारों को बुलाया गया था. शादी को लेकर काफी गुप्तता बरती गई थी. लेकिन बाद में किसी ने इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी और इस गे शादी का खुलासा हुआ.
– ऋषिकेश की मां नाराज
ऋषिकेश के घरवाले उसे काफी दिनों से लड़कियों के रिश्ते ला रहे थे, लेकिन वह हमेशा शादी की बात टालता था. वह अपनी मां से कहता था कि उसे इतनी जल्दी शादी नहीं करनी है. लेकिन घरवालों की रट के आगे उसकी कुछ नहीं चली. तब उसने अपने पिता को बताया कि वह समलैंगिक है और वह विन से शादी करना चाहता है. पिता उसकी बात मान गए लेकिन मां ने इस शादी के लिए विरोध जताया. बेटे के आगे मां की एक न चली और यह शादी धूमधाम से हिंदू रीतिरिवाजों से हुई. विन शादी में दुल्हन बना था.

